शाहरुख़ खान के मन्नत पर आये सऊदी अरब के मिनिस्टर, अक्षय कुमार, भी आये नज़र... सैफ अली
April 03, 2022
शाहरुख ने सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्टर बदर बिन फरहान अलसौद के साथ भी फोटो क्लिक कराई। मिनिस्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर की। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि वे सब भी मन्नत गए थे या नहीं। शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर मन्नत में सऊदी अरब के ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ के चेयरमैन मोहम्मद अल तुर्की की खातिरदारी की। अल तुर्की ने सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
Share to other apps