देश में हजारों नौकरियों पर पैदा हुआ संकट, 4,000 कंपनियों पर लग सकता है ताला..देश के आर्थिक हालात...l

देश में हजारों नौकरियों पर पैदा हुआ संकट, 4,000 कंपनियों पर लग सकता है ताला..देश के आर्थिक हालात...l

देश के आर्थिक हालात


तेजी के साथ बिगड़ते जा रहे है। विदेशी कंपनियों ने भी अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। अमेरिका की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद करने का फैसला किया। जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएँगे।

भारत में फोर्ड के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की कुल प्रोडक्शन कैपासिटी हर साल 4 लाख यूनिट की है, लेकिन डिमांड न होने की वजह से उसका 20 पर्सेंट इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है। हालांकि कंपनी ने बताया कि जो कार ले चुुके हैं उनके लिए सर्विस और वारंटी सपोर्ट जारी रखा जाएगा, फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल और इकोस्पोर्ट कार अब नहीं बनेगी।

दरअसल कंपनी के चेन्नई के मराईमलाईनगर एवं गुजरात के साणंद में प्लांट में 4000 कर्मचारी काम करते थे। कंपनी के बंद होने के बाद ये सभी बेरोजगार हो जाएँगे। लगातार गिरती बिक्री से कंपनी को भारत में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा था। कंपनी का घाटा 2 बिलियन पार कर गया था।

इससे पहले अमेरिका की जनरल मोटर्स (General Motors) और हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) भी भारत से अपना कारोबार समेट चुकी है। कंसोर्टियम ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (Consortium of Indian Associations) के कन्वीनर केई रघुनाथन ने कहा कि केवल फोर्ड ही बंद नहीं हो रही है बल्कि 4,000 से अधिक छोटी कंपनियां बंद हो रही हैं।

To Top