भिवानी में हादसा:- बाइक पर बर्फ की सिल्ली ले जा रहे दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम..गाड़ी वाला फरार !

भिवानी में हादसा:- बाइक पर बर्फ की सिल्ली ले जा रहे दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम..गाड़ी वाला फरार !


भिवानी के बवानीखेड़ा-पुर मार्ग पर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक से बर्फ की सिल्ली और नींबू लेकर घर जा रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसा किसी अज्ञात वाहन की सामने से टक्कर लगने से हुआ। बवानीखेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

गांव पुर निवासी 20 वर्षीय रविंद्र गांव में ही गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता था। उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय शंकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को रविंद्र बाइक से शंकर को लेकर बवानीखेड़ा में बर्फ की सिल्ली और नींबू लेने गया था। जब वह करीब साढ़े सात बजे बाइक से बर्फ और नींबू लेकर गांव लौट रहे थे तो इसी दौरान रजवाहे के पास सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। 

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बवानीखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक रविंद्र अपने माता पिता की इकलौती संतान था। एक ही परिवार में दो जवान मौतों से मातम छा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है

To Top