@बालोद
जिला मुख्यालय बालोद से पुर्व मे स्थित महर्षि मुक्ताश्रम हथौद मे ब्रम्हलीन स्वामी आत्मा राम कुम्भज जी के शिष्य परिषद और मुक्ताश्रम ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है । जिसमे आसपास के सभी मुक्तानुयायियो, शिष्यो एवम् संगीत रत्नों को आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि क्षेत्र के गौरव वेदान्त केशरी स्वामी आत्मा राम कुम्भज जी का विगत माह स्वर्गलोक गमन हुआ है जिनका कि पारिवारिक क्रियाकर्म के बाद स्वामी जी कृपापात्र शिष्यों द्वारा शोकान्जली कार्यक्रम का आयोजन मुक्ताश्रम परिसर हथौद मे 20अप्रैल 2022दिन बुधवार को किया जा रहा है। उक्त दिवस को प्रातः गुरूपुजन के साथ संगीत रत्नों द्वारा भजनों एवम् विद्वत जनो द्वारा संस्मरण वृतांत का आयोजन है। यह कार्यक्रम अनवरत संध्या 5 बजे तक जारी रहेगी।इस अवसर बाल भोज सह शान्तिभोज का भी अन्नपूर्णा भण्डार मे आयोजित होगी। कार्यक्रम मे विशेष रूप से श्री देवी प्रसाद तिवारी जी मुक्तानुर एवम् संगीत रत्न दुर्ग ,डा प्रशान्त झा जी खैरागढ़, श्री गोपाल वर्मा जी प्रान्तीय अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग प्रान्त ,श्री जगदीश देशमुख जी प्रान्तीय उपाध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग प्रान्त , मोहन लाल यादव जी भण्डेरा सहित कार्तिक भोसले जी संगीत रत्न सहित वरिष्ठ साहित्यकार गण और मुक्त वाटिका मे विचरण करने वाले वरिष्ठ सतसंगी जनो की भी उपस्थिति होगी। जिन सतसंगीयो को आमंत्रण प्राप्त न हुई हो वे इस समाचार को आमंत्रण समझ पधारें । उक्ताशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक गण स्वामी आत्माराम कुम्भज जी के निकटतम शिष्यद्वय पुरूषोत्तम सिह राजपूत प्रान्तीय महासचिव तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग प्रान्त एव हेमन्त सिन्हा द्वारा दी गयी है।