उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 12840 हैण्डपम्प स्थापित किये गए हैं, जिनमें से 595 बिगड़े हैंडपम्प का संधारण कर लिया गया है। आगे भी हैंडपम्प सुधार की आवश्यकता की सूचना मिलने पर अभियान चलाकर संधारण कार्य किया जाएगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल के अन्य स्त्रोत के सूखने लगते हैं तथा भूमिगत जल स्तर नीचे जाने लगता है जिससे पेयजल की समस्या होती है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बिगड़े हैंडपम्प का सर्वे किया गया। इस दौरान 595 हैण्डपम्प बिगड़े हुए पाए गए जिन्हें पिछले दस दिवस में 595 संधारण कार्य पूर्ण कर ग्रामवासीयों को पेयजल उपलब्ध कराया गया।