300+ से ज्यादा ड्राइवरो की हुई आख़ जाच..आप भी रखे आखों का ख़्याल..!!

300+ से ज्यादा ड्राइवरो की हुई आख़ जाच..आप भी रखे आखों का ख़्याल..!!



 300+ से ज्यादा ड्राइवरो की हुई आख़ जाच... 

कोखराज इलाके के सिहोरी टोल प्लॉजा पर रविवार को पथ कंपनी की ओर से नि: शुल्क आई कैंप लगाया गया। इसमें डॉक्टरों ने सैकड़ों वाहन चालकों की आंखों की जांच की। जरुरतमंदों को चश्मा भी दिया गया।

वाहनों में रिफलेक्टर लगाए गए और पंफलेट भी बांटे गए।

पथ कंपनी की ओर से आयोजित नि: शुल्क आई कैंप में डॉ. अखिलेश यादव व डॉ. रामधानी ने अपनी टीम संग मिलकर 350 वाहन चालकों की आंखों का परीक्षण किया। कई लोगों को चश्मा भी दिया। आंखों को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। चालकों को दवाएं भी दी गईं। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने वाहनों में रिफलेक्टर लगाए। चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि नियमों का पालन करने में ही भलाई है। इस मौके पर कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह, सीनियर टोल मैनेजर जेपी चतुर्वेदी, एसआई अभिषेक यादव, राजेन्द्र पचौरी, मनोज सेन, विकास राय आदि मौजूद रहे।

To Top