इस पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, महिला से छेड़खानी के आरोपी को चटवाया थूक…25 हजार रुपये का जुर्माना भी

इस पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, महिला से छेड़खानी के आरोपी को चटवाया थूक…25 हजार रुपये का जुर्माना भी

 

 

बिहार-महिला से छेड़खानी के आरोप में एक अधेड़ को पंचायत ने भरी सभा में थूक चटवाया। घटना बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत स्थित गांव का है जहां एक घर में जबरन अधेड़ घुस गया और घर की महिला के साथ गंदा काम करने की कोशिश करने लगा। तभी महिला ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया।

बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में पंचायत के तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है। यहां पंचायत ने एक व्यक्ति को गांव के ही एक महिला के घर में गलत नीयत से प्रवेश करने के आरोप में थूक चाटने की सजा सुनाने के साथ ही भरी पंचायत में उससे थूक चटवाया गया तथा 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही कहा गया कि दोबारा ऐसी गलती पर कानूनी कार्रवाई होगी एवं दंड स्वरूप जुर्माना भी लिया जाएगा।

To Top