आज दिल्ली में आगजनी की दूसरी घटना, चपेट में आया कांग्रेस मुख्यालय
मुख्यालय स्थित महिला कांग्रेस के ऑफिस से धुआं निकलने लगा. जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में जुट गई, आधे घंटे में इस आग पर काबू पाया गया.
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी से हुए नुकसान से संबंधित कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, वहीं आग के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. इस संबंध में जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शाम को अचानक ही मुख्यालय स्थित महिला कांग्रेस के ऑफिस से धुआं निकलने लगा. जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में जुट गई, आधे घंटे में इस आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.