भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह राजनादगाँव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धामनसरा में 14 अप्रैल को निषाद समाज एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा भक्त गुहा निषादराज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है 11:00 बजे शोभायात्रा 12:00 बजे मोर मयारू संगी रिकॉर्डिंग डांस 3:00 बजे सामाजिक अतिथियों का आगमन एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन 3:30 बजे सामाजिक अतिथियों का सामाजिक विषयों प35 प35 र पर चर्चा 4:00 बजे समाजिक वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान 5:00 बजे सम्मानित अतिथियों का उद्बोधन 6:00 बजे प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक अध्यक्षता धुरपत मुन्ना निषाद अध्यक्ष निषाद केवट समाज राजनांदगांव विशेष अतिथि मधुसूदन यादव पूर्व सांसद रोहित चंद्राकर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव कोमल सिंह राजपूत पूर्व मंडी अध्यक्ष राजनांदगांव रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य लोकेश गगंवीर सरपंच लाला राम निषाद संरक्षक निषाद समाज राजनांदगांव अभय लाल यादव अध्यक्ष यादव समाज कृत लाल पटेल उपसरपंच जीवराखन पटेल पूर्व उपसरपंच बिसे पटेल अध्यक्ष पटेल समाज नारायण दास वैष्णव कृष्णा पटेल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति संतराम पटेल रतन पटेल के अतिथी में सम्मान समारोह रखा गया है