उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बदमाशों के हौसले बुलंद होने लगे हैं. राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात हुई. बदमाशों ने हथियारों के दम पर 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. लूट की घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सिहानी ब्रांच में हुई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस को वारदात की जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड मौजूद नहीं...