प्रशासनिक भवन में दो दिनों से फसे 08 फिट लंबे सर्प का स्नेक मैन नें रेस्क्यू कर किया उपचार...

प्रशासनिक भवन में दो दिनों से फसे 08 फिट लंबे सर्प का स्नेक मैन नें रेस्क्यू कर किया उपचार...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर छत्तीसगढ़ फिजियोलॉजी लैब अधिष्ठाता कार्यालय प्रशासनिक भवन में दो दिनो से फसे 8 फिट लंबे सर्प का स्नेक मैन ने किया रेस्क्यू कर उपचार , असल में पिछले 02 दिनों से 08 फिट लंबा सॉप फ्लोर जाली में फस कर तड़प रहा था और निकलने के प्रयास में उसके शरीर का बीच का हिस्सा फट गया था ! सुनील कश्यप द्वारा स्नेक मैन सत्यम से सम्पर्क किया गया ! सत्यम कंट्रोल रूम 112 की गाड़ी से राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे काफी मस्कत के बाद सॉप को पकड़ा गया।

परंतु सॉप का बहुत सा हिस्सा फट गया था और फ्लोर जाली उसके शरीर के बीचों बीच फसी हुई थी ! सत्यम ने तुरंत वेल्डिंग दुकान में जा कर उस जाली को कटवाया उसके बाद जख्मी सॉप का उपचार वेटनरी हॉस्पिटल में करवाया ! आपको बता दे की सत्यम निरंतर जीवो की सेवा में लगे रहते है ! वर्तमान में वो मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र संचालित कर रहे है ! जहा घायल , विकलांग , असहाय जीवो आश्रय ले रहे है।

गर्मी का मौसम आते ही घरों में सॉप आना शुरू हो जाता है, वन्य जीवों या पशु किसी भी बेजुबान की संरक्षण हेतु आप सत्यम से 9074123714 पर संपर्क कर सकते है।
To Top