@अंजनिया
पूरे भारतवर्ष में चल रही स्वयं सिद्धम संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि यह महिलाओं को ब्यूटी से नए-नए प्रकार के टिप्स उन्हें प्राप्त करवाकर कौशल विकास के लिए अपने कुछ सीखे हुए कारनामे को आगे ले जा करके उनका विकास कराना है और अधिक से अधिक महिलाओं को तरक्की की दिशा की ओर ले जाना है।
एनजीओ संस्था के प्रमुख डायरेक्टर परीक्षित सोनी का अथक प्रयास यह है कि वे महिलाएं एवं युवतियों को आने वाले समय में स्वयं का व्यवसाय खोलने में उन्हें काबिल (आत्मनिर्भर भारत) बना सके।
और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए संस्था में काम करते हुए आशीष श्रीवास एवं विक्की श्रीवास का कहना है जो ऐसी महिलाएं युवती ब्यूटी से संबंधित कार्य को करने के लिए उत्साह से युक्त हो एवं उस काम को तत्परता पूर्वक मन लगाकर करने वाला हो ऐसी महिलाएं एवं युवतियों के लिए हमारा उद्देश्य है कि एक समाज के बीच से उन्हें चिन्हित कर आगे लेकर आए।
यें स्वयं सिद्धम संस्था के माध्यम से आने वाली तारीख 25 मार्च को मंडला जिले के इतिहास में पहली बार यह संस्था सत्कार सेलिब्रेशन मंडला में अपना ब्राइडल टैलेंट शो प्रस्तुत करने जा रही है।