सुरेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष NSUI सरगुजा नें राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन...

सुरेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष NSUI सरगुजा नें राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन...

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता(NSUI) सरगुज़ा ने छात्र हित मे विभिन्न माँगों को लेकर राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा, सरगुज़ा जिले मे नये कालेज खोलने हेतु जिससे बाहर से आये हुए छात्र छात्रये प्रवेश लेने से वंचित न रहे। विश्वविद्यालय तथा कालेज में नए शिक्षकों की भर्ती एवं जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के तहत ऑनलाइन परीक्षा की माँग की

इस पर महामहिम ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक निर्णय लेने हेतु आश्वासित क़िया, ज्ञापन देने जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता आकाश यादव अभिषेक सोनी अभिषेक गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Top