@नरहरपुर//अविनाश यादव।।
शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को तृतीय वर्ष के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीए बीकॉम एवं बीएससी की सभी छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमान बलदाऊ राम भेड़िया जी द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया कार्यक्रम में इस अवसर पर दो नए अध्यापक श्री बीरबल केमरो, श्री फुलसिंह मंडावी को श्रीफल देकर स्वागत किया गया एवं महाविद्यालय के श्री बीरबल केमरो, शिवलाल मंडावी, फुलसिंह मंडावी, कमलेश निषाद, श्रीमती यंजू ठाकुर, दीपा सिन्हा, जागेश्वरी निषाद, गीतांजलि शांडिल्य आदि अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित रहे।
श्रीमती यंजू ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें पूजा ठाकुर ,अर्चना , दिलेश्वरी स्मिता ठाकुर, नोमिता नेताम, संदीप मंडावी, देवेश कुमार, डोमेश्वर साहू, कामेश मरकाम, चुम्मन धनकर, खिलेश्वर आदि विद्यार्थियो की एवं विशेष रूप से बालमुकुंद साहू, भूषण साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।