NSS के छात्रो द्वारा आम जन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी...

NSS के छात्रो द्वारा आम जन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी...

@धमतरी//अविनाश यादव।।
भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक धमतरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना (nss) द्वारा कंडेल (धमतरी) के समीप ग्राम देवपुर डोंगापथरा में 8 से 14 मार्च तक 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रो ने शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जैसे- गांव में साफ सफाई, नरवा - गरुआ घुरवा - बाड़ी, स्व_सहायता समूह (गौठान) में श्रमदान, घर घर सर्वेक्षण, मतदाता जागरूकता रैली, और प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण, व्यक्तित्व विकास के प्रति संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि किया गया।

Nss के छात्र वेदप्रकाश राठी ने बताया कि शासन जिस प्रकार गांव के प्रति रुचि दिखा रही है, उसी प्रकार सभी गांव वाले को जागरूक, सचेत, कर्मठ एवं कर्तव्य भाव से अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा गांव और अपने व्यक्तित्व के उज्वल भविष्य बनाने के प्रति आग्रह किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह जी, कार्यक्रम अधिकारी श्री चंदशेखर मांडवी जी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. के मरकाम जी सहित Nss के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।
To Top