IND :- बाबूखान एसआई मटीली डबली रठान की निर्दयता दलित के जख्म दे रहे है गवाही...शक के दायरे में अज्ञात व्यक्ति की पिटाई...-

IND :- बाबूखान एसआई मटीली डबली रठान की निर्दयता दलित के जख्म दे रहे है गवाही...शक के दायरे में अज्ञात व्यक्ति की पिटाई...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@श्रीगंगानगर//पुष्पा भाटी।।
पुलिस वालों को आम पब्लिक का रक्षक माना जाता है लेकिन एक मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर से सामने आ रहा है बता देना चाहते हैं की पुलिस का कर्तव्य होता है दोषी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा देना और उन पर उचित कार्रवाई करना लेकिन श्रीगंगानगर का मामला आप सबके दिल को दहला देगी एक गरीब काम करने वाले मजदूर को शक के दायरे पर पुलिस एसआई बाबूखान श्रीगंगानगर बिना कोर्ट रिमांड के दलित व्यक्ति को घर से जातिसूचक गाली देकर थाने पर लाकर उनको शक के दायरे में इतना पिटाई करते हैं कि आज तक कानून पर कहीं नहीं लिखा गया है कि शक के दायरे पर किसी व्यक्ति को मानसिक प्रताड़ना पहुंचाने का लेकिन श्रीगंगानगर पुलिस एसआई बाबूखान और सिपाहियों के द्वारा कानून पर नया रचना कर दिए हैं। इस तरह से एसआई के द्वारा घिनौना हरकत किए हैं कि घर से व्यक्ति को उठाकर थाने पर ले जाकर जख्मी होते तक पिटाई किया सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि एसआई शराब के नशे में थे क्या एक शराब के नशे में एसआई बाबूखान उस गरीब व्यक्ति का न्याय कर सकते हैं।
पूर्णराम पुत्र श्री लालचन्द जाति बावरी निवासी दुर्गा विहार कालोनी, मिर्जेवाला फाटक के पास, श्रीगंगानगर का रहने वाला है तथा प्रार्थी का भाई ईशरराम पुत्र श्री लालचन्द जाति बावरी आयु करीबन 38 वर्ष जाति बावरी निवासी 4 एच छोटी तहसील व जिला श्रीगंगानगर जो कि इलेक्ट्रिशीयन का काम करता है।

यह कि दिनांक 15.03.2022 को प्रार्थी का भाई ईशरराम अपने चाचा रामप्रताप के घर चक 7 जैड तहसील व जिला श्रीगंगानगर में आया हुआ था पीछे से पुलिसकर्मी एसएसआई बाबू खान व कर ड्राईवर जसवीर व अन्य पुलिसकर्मी पुलिस थाना मटीली रढान से दोपहर वक्त करीबन 12 बजे 4 एच छोटी में आये उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। उस समय घर पर महिलाएं तथा बच्चे थे जिनके साथ उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया तथा धक्के मारकर घर से निकाल दिया तथा जाति सुचक गालिया भी निकाली गई साले बावरियो तुम्हारी किस्मत में तो हमसे मार खाना से लिखी हुई है तथा उक्त पुलिसकर्मीयों ने घर की तलाशी के बहाने कमरे में रखी अलमारी में रख 15,000/- रूपये भी निकाल लिये। उसके उपरान्त उक्त पुलिसकर्मी वहां से चले गये।

यह कि उसी दिन दिनांक 15.03.2022 को रात्रि वक्त करीबन साढ़े नौ की घटना है। इस तरह से पुलिस वाला कब तक से ऐसी हरकत करते रहेंगे उनको गलत कार्य करने वाले के ऊपर कार्रवाई करने के बजाय सही कार्य करने वाले के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं ऐसे पुलिसकर्मियों को तो कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। क्या बीत रही होगी उस गरीब परिवार में जो मेहनत करके अपना जीवन यापन करते थे।

देखिए पीड़ित व्यक्ति का फोटो आपकी आंखों में आ जाएगा आशु
To Top