@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के सरगुजा जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल के नेतृत्व में राजीव गांधी पी जी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौपा है, ज्ञापन में उल्लेख है कि महाविद्यालय परिसर मे बाहरी असामाजिक तत्व (जो महाविद्यालयीन छात्र नहीं है) का आना जाना लगा रहता है, जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को असुरक्षितता का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि उन असामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं पर कभी अभद्र टिप्पणी की जाती है तो कभी महाविद्यालय के छात्रों के साथ कई बार हाथापाई का मामला भी सामने आया है।
इसलिए आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि जल्द से जल्द इन असामाजिक तत्वों के महाविद्यालयीन प्रांगण मे प्रवेश पर रोक लगाया जाए। जिससे छात्र छात्राएं महाविद्यालय परिसर मे सुरक्षित रह सके तथा महाविद्यालय मे अनुशासन बना रहे! महाविद्यालय द्वारा छात्र हित मे यह कदम उठाया जाना आवश्यक एवम अनिवार्य है!
ज्ञापन देते समय छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी,जिला महासचिव अंकित दुबे, अतुल गुप्ता,शिवशंकर सिंह, अमन, आशीष प्रजापति, अंकिता, हेमलता, ईश्वर, श्रेया शर्मा, रागिनी शर्मा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!