नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दाशन नें भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के विरुद्ध किया थाने में मामला दर्ज... I

नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दाशन नें भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के विरुद्ध किया थाने में मामला दर्ज... I

@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।।
नगर पंचायत जरही में हुई घिनौना कृत्य जो स्कूली छात्रा की हत्या और बलात्कार के मामले मैं राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आरोप-प्रत्यारोप और आप का बाजार गर्म है। राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से एक दूसरे को पर आरोप लगा रहे हैं। आज कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंग देव एवम नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के द्वारा सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के विरुद्ध भटगांव थाने में शिकायत दर्ज करा कर के आरोप लगाया है और मांग की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर के ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने लिखित शिकायत देकर के भटगांव थाने में आरोप लगाया है कि बाबूलाल अग्रवाल के द्वारा यह आरोप लगाकर के कांग्रेस पार्टी और नगर पंचायत अध्यक्ष को बदनाम किया जा रहा है कि वह जरही के स्कूली छात्रा के बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा खान को बचा रहे है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने कहा कि पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपराधी के ऊपर कार्यवाही करके उसे जेल भेज दिया गया है। भाजपा नेताओं के द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे मेरी मान हानि हो रही है, मेरे सम्मान को क्षति हो रही है. मैं पुलिस से मांग करता हूं कि बाबूलाल अग्रवाल के विरूद्ध मामला दर्ज करके पूरे प्रकरण की जांच करें. भटगांव थाने में आज उनके साथ एसईसीएल मंत्री प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, अभय गुप्ता, निशा बीजू एल्डरमैन रामप्रवेश यादव, कमला यादव, नापा उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह ने कहा है कि हम मामले की जांच करने के उपरांत वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
To Top