दुरुग ग्रामीण के हर गाँव देवालय से गुजरेगी बूढ़ादेव यात्रा... I

दुरुग ग्रामीण के हर गाँव देवालय से गुजरेगी बूढ़ादेव यात्रा... I

@दुर्ग//वेश देशमुख।।
छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना अपने सँस्कृति और छत्तीसगढ़ीयावाद को लेकर निरन्तर कार्य कर रही है, इसी मुहिम में कल कुर्मी भवन नगर पंचायत उतई मे छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना दुर्ग ग्रामीण का बैठक हुआ जिसमें बूढ़ादेव यात्रा तैयारी को लेकर बहुत गहन चर्चा हुआ और सभी सेनानियों को इस कार्य संचालन के लिए जिम्मेदारी सौपा गया। गाँव के सभी समाज और जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम से अवगत कराने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा, अप्रैल माह के 18 तारीख को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थिति पुरखा के बुडा़देव तालाब मे भव्य बुडा़देव यात्रा के अंतिम में बूढ़ादेव स्थापना करके छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना द्वारा पूरा छत्तीसगढ़ीया समाज बड़े धुमधाम से त्योहार के रुप मे मनाया जायेगा । यात्रा दुर्ग जिला में 01 अप्रैल से शुरू होगा जिसमें दुर्ग ग्रामीण के प्रत्येक गांव में यात्रा रथ घुमेगा और प्रत्येक गांव से शीतला मंदिर व देवालय से मिट्टी लेकर वह रथ आगे बड़ेगा जिस तरह से उडिसा को भगवान जगन्नाथ यात्रा के नाम से पुरे विश्व में जाने जाते हैं, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ को आने वाले समय में बूढादेव यात्रा के नाम से जाना जायेगा।

इस यात्रा के लिए सभी छत्तीसगढ़ीया समाज को सहयोग और समर्थन के आह्ववान किया है । सभी छत्तीसगढ़ीया समाज अपने सँस्कृति को सहेजने के लिए आगे आने की बात कही । दुर्ग ग्रामीण प्रभारी कामेश साहू ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ीया समाज के लिये गौरवशाली समय बताया, और छत्तीसगढ़ के जनता को इस महाअभियान में शामिल होने के लिए अपील किया।

बैठक में दुर्ग ज़िला उपाध्यक्ष राहुल वर्मा जिला मीडिया प्रभारी किशन ठाकुर, दुर्ग ग्रामीण सचिव कामेश साहू , उतई नगर प्रभारी ऋषि साहू एवं काफी संख्या में दुर्ग ग्रामीण के सेनानी उपस्थित रहे। साथ ही समाज के प्रमुख भी इस बैठक में शामिल रहे।
To Top