@कमल साहू//वाड्रफनगर।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत वाड्रफनगर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र से आने वाले बेरोजगार युवाओं को जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत एक दिवशीय प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित होने वाले हर घर नल, हर घर जल की सपना को साकार करने के उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जल जीवन मिशन से प्रशिक्षण सम्पन्न यह व्यक्ति अपने हुनर को साकार करते हुए अपने क्षेत्र में रहते हुए कार्य को संपन्न कर सकेंगे। इसी उद्देश्य को लेकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे लोगों के घरों में वास्तविक अनुपात में जलापूर्ति हो सकेगा। जल जीवन मिशन शासन की यह एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत वाड्रफनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी जगहों पर जहां व्यवस्था अनुरूप 4-5 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक जगह एकत्रित करके शिविर के माध्यम से अर्थात एकजुट करा कर प्रशिक्षण दिया गया है और दिया भी जा रहा है जिन जगहों पर युवाओं के द्वारा प्रशिक्षण संपन्न नहीं हुआ है वहां प्रशिक्षण दिया जा सकता है। इसके लिए पूर्व में फार्म भी ऑनलाइन के माध्यम से भराया गया था।
इसके लिए व्यवस्थित ढंग से योजना का संचालन किया जाना है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को पानी टंकियों के पास ले जाकर भी टूल्स व आपरेटिंग सिस्टम की एक बेसिक जानकारी भी दी गई है। जिससे युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के दौरान काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य रूप से पूर्व में अनुभवी कार्यरत पंप ऑपरेटर, प्लंबर व अन्य तरह के कार्यों से पारंगत उपलब्धि हासिल किए हुए कार्यरत व्यक्तियों के माध्यम से भी जानकारी दिलाते हुए प्रशिक्षण संपन्न किया गया। प्रशिक्षण उपरांत पीएचई विभाग वाड्रफनगर की मौजूदगी में संपन्न हुआ।