@छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत धनसुली स्थिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहवासियों को हो रही विभिन्न समस्याएं हो रही है जिसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
जिसके प्रचात वहा_ के जन प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नवीन मारकंडे के द्वारा आज वहा जनसंपर्क किया गया जिसमे हाउसिंग बोर्ड से जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर को बुलाया गया अतः कालोनी के रहवासी भी आए।
कालोनी रहवासियों ने उन्हें होने वाली समस्या एक एक कर के बताई गई वा कालोनी की समस्याओं का सर्वे भी करवाया गया।
जिसके बाद जूनियर इंजीनियर द्वारा यह आश्वासन दिया गया की वो कॉलोनी में उत्पन हो रही विभिन्न समस्याओं के निवारण का कार्य जल्द ही शुरू करेंगे।
अतः रहवासी यश शुक्ला, आशीष शर्मा,अरुण शुक्ला,सोनी जी, डाडे जी,प्रह्लाद ठाकुर, नरसिंह क्षत्रिय,पार्वती वैष्णव,बबिता क्षत्रिय,किरण सिंह,माधवी सिंह, शांति वर्मा,प्रवीन सिह, कृष्ण साहू,संजय देशपांडे, वैभव साहू,अनिता शुक्ला,मिल्खित सिंह, गौरव जी,आदि सभी रहवासी उपस्थित थे।