@बालोद
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलौनी के आश्रित ग्राम फुलझर में राशनकार्डधारियों की सुविधा के लिए नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2022 से ग्राम फुलझर में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन पात्र संचालक एजेंसी द्वारा किया जाएगा। जिससे राशनकार्डधारियों को राशन लेने में सुविधा मिलेगी।