@अंबिकापुर
• सर्वप्रथम शिविर के छठवें दिन प्रातः काल में स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई इसके पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा योगा तथा प्राणायाम किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण शिविर का आयोजन कर किया गया। जिसमें श्री राजेंद्र जयसवाल, जिला अंधत्व नियंत्रण समिति अंबिकापुर सरगुजा, श्रीमती अरुणी देवरी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता डिगमा एवं श्रीमती नेहा अंसारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, डिगमा ने आंखों में होने वाली बीमारियों और ग्लाकोमा (काला मोतिया) के बारे मे ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात उपस्थित ग्रामीणों के आंखों की जांच कर उपचार के बारे में बताया। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्रामीणों के वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप आदि की जाँच की गयी। उक्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ अनेक ग्रामीणों ने उठाया।
• केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की गई ई-श्रम कार्ड योजना में ग्रामीणों का निशुल्क पंजीयन, स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
• मध्याहन काल मे कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वी. के. द्विवेदी मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र वर्मा (विभागाध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिकी विभाग एवं मुख्य वक्ता श्री मनोज कुमार देवांगन ( सहायक प्राध्यापक विद्युत अभियांत्रिकी) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।तत्पश्चात डॉ .द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख कर उनकी सराहना की।
• मुख्य वक्ता श्री मनोज कुमार देवांगन द्वारा डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीजी लॉकर, एन डी एल आई (ई-लाइब्रेरी) ऑनलाइन एजुकेशन एवं डिजिटल फ्रॉड जैसे विशेष बातों पर प्रकाश डाला
• मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र सिंह वर्मा ने महात्मा गांधी के सिद्धांत एवं विचारों को उदाहरण के माध्यम से बताया तथा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का उदाहरण देते हुए अहिंसा और सत्य बोलने की बात बताई।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्वयं सेवकों द्वारा नशा