@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
बीते दिन दिनांक 07 मार्च को छात्र हुँकार रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने हुँकार भरी और कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन को नींद से जगाया "छात्रों की हुँकार सुनना होगा सरकार" के नारों से आकाश गुंजायमान हुआ।
इस ऑनलाइन परीक्षा की माँग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया जिमसें उन्होंने 20 दिवस के भीतर निर्णय लेने का आस्वासन दिया है, छात्रों ने ऐसा न होने की दशा में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
कार्यक्रम के मार्गदर्शन हेतु श्री शिवराज सिंह, नवनीत सिंह, लतीफ अंसारी का अहम योगदान रहा "उन्होंने ने निक्कम्मी यूनिवर्सिटी प्रशासन के बदहाल व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा" इस कार्यक्रम का नेतृत्व रजत पाण्डेय ,शिवम सिंह एवं मनीष तिवारी द्वारा किया गया।