@रायपुर
ग्राम धनसुली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दुर्गा गार्डन में स्वच्छता दूत द्वारा सफाई की गई तथा वहा रह रहे निवासियों को अपने घर के आप पास सफाई करने व किसी को भी गंदगी कचरा फलाने के रोकने का संकल्प दिलवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथिअटल स्वच्छता दूत के संरक्षक नवीन मारकंडे जी ( पूर्व विधायक आरंग )
लुकेश साहू (अटल स्वच्छता दूत जिला सयोजक )
शेष वर्मा ( सह–संयोजक चंद्रखूरी उप खंड )
यश शुक्ला ( सह–संयोजक चंद्रखूरी उप खंड )
तेजस्वानी स्वयं सहायता समूह सेअध्यक्ष – बबिता क्षत्रि सचिव – अनिता शुक्ला तथा सदस्यसंगीता होता,शांति वर्मा,पार्वती वैष्णव, आशा पाल, आदि सभी उपस्तिथि थे।आशीष शर्मा,प्रवीण सिंह,गीतांसु साहू, वैभव साहू, आदित एक्का, अभिषेक क्षत्रि,कृष्ण साहू, संजय देशपांडे आदि कालोनी निवासी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।