@संडी
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार सफलता हासिल की है । जिसके उपलक्ष्य में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा के सहयोग से भाजपा मंडल संडी के पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू के नेतृत्व में 20 शक्तिकेन्द्र मुख्यालयों संडी बंगला, जारा, रेंगाडीह, फुंडरडीह, साराडीह, देवसुन्दरा, गाड़ाभाठा, ससहा, गोंडा, गिर्रा, वटगन, ओड़ान, चरौदा, भवानीपुर, भरवाडीह, हरिनभट्ठा, गिधपुरी, तेलासी, सुंन्द्रावन एवं जर्वे में भब्य विजय जुलूस निकालकर, फटाखे फोड़कर एवं मिठाई वितरण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू, मिथलेश वर्मा, ओंकेश्वर वर्मा, विजय कोशले, पप्पू वर्मा, राजू बंजारे, पुनीत वर्मा, लीलाधर साहू, उमेश यदु, दौलत यादव, श्यामू साहू, ठाकुरराम विश्वकर्मा, तोलाराम साहू, भगत वर्मा, हिमांशु वर्मा, राजेश वर्मा, खिलेन्द्र साहू, कृतराम वर्मा, उमाशंकर वर्मा, दयाराम साहू, बीरसिंह साहू, राहुल बघेल, रामेश्वर धीवर, सेवक साहू, विशाल चन्द्राकर, पंचराम वर्मा, हुलाश वर्मा, किशन मनहरे, बहल साहू, मुकेश साहू, घनश्याम वर्मा, सुधेराम वर्मा, रामूसिंह चक्रधारी, नाथूराम वर्मा, राजू साहू, संतराम साहू, परमेश्वरी वर्मा, मिथलेश साहू, लक्ष्मी बंजारे, दुर्गा वर्मा, नंदनी साहू, सावित्री साहू, डुलेश्वर वर्मा, सोमनाथ बंजारे, मौजीराम वर्मा, गोपाला वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, तरुण वर्मा, मदन साहू, चंद्रभान वर्मा, महेन्द्र यदु, आनंद ठाकुर, संतदास पटेल, मोतिदास पटेल, चोखे साहू, पंचराम सायतोड़े, जगदेव साहू, रेवाराम चतुर्वेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।