@रानीतराई
रानीतराई थाना आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों प्रतिबंधित वृक्षों की कटाई जोरों पर है, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर दिन दहाड़े तीव्र गति से चल रहा है बिना नंबर प्लेट लगे गाड़ियों से लकड़ी ले जाने कार्य किया जाता है।
प्रतिबंधित वृक्षों की कटाई के सम्बन्ध में पूछे जाने पर
प्रतिबंधित वृक्षों की कटाई के सम्बन्ध में ट्रेक्टर ड्राइवर से पूछे जाने पर उन्होंने इसे अशोगा के पूर्व सरपंच सत्रुहन वर्मा का है और अशोगा स्कूल में मध्यन भोजन का संचालन किया जाता है जिसके लिए लकड़ी ले जा रहे है इसके साथ ही उनके पुत्र द्वारा पत्रकारों से गाली गलौज किया गया इस संबंध में रानीताराई टी आई मनोज प्रजापति से फ़ोन के माध्यम से संपर्क किये जाने पर टीम भेजने की बात कही लेकिन आलम यह था कि थाने 200 मीटर दुरी होने के बावजूद पुलिस नहीं आयी इस बीच मौके पर पहुँच कर पूर्व सरपंच सत्रुहन वर्मा द्वारा लकड़ी से भरी गाड़ी ले गये ।
मिडिया वालो के खबर करने पर ध्यान नहीं देती रानीताराई थाना पुलिस आम नागरिक की क्या सुनते होंगे?
पत्रकारों द्वारा सुचना देने के बावजूद कार्यवाही करने से बचने के लिए हिल हवाला करते नजर आए रानीतराई पुलिस सूचना मिलने पर भी नहीं दिए ध्यान यह पुलिस के कार्यो पर सवालिया निशान है।