@अंबिकापुर
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सर्वप्रथम प्रातः काल स्वयं सेवक दिनेश साहू, अभिषेक गुप्ता, गोपालकृष्णन सिंह एवं अन्य स्वयंसेवक द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला अंबिकापुर के छात्र छात्राओं के साथ मिल कर प्रभात फेरी एवं योग कर दिनचर्या की शुरुवात की गई । स्वयंसेवक अंकुर सिन्हा, शुभम गुप्ता द्वारा बैंक फॉर्म भरने हेतु सहायता की गई एवम शाला के बच्चो को मोबाइल का सही उपयोग बताया गया। इसके पश्चात संयोगिता पैकरा, आकाश कुजूर ,राकेश कुमार, अंजली, नामदेव, आदिति, भावना यादव, हर्ष भगत, अनुराग पैकरा द्वारा श्रम दान किया गया। कार्यक्रम को बढ़ते हुए स्वयं सेवक छत्रपति शिवाजी दल द्वारा ग्राम डिगमा वार्ड क्रमांक 10 में सर्वेक्षण कर घर घर जाकर सर्वे एवं ग्रामीणों को शिविर के बारे में जागरुक किया गया। इसी बीच ग्राम परिसर में स्वयंसेवको विशालजीत प्रकाश, चंद्रदीप सोनी एवम अन्य स्वयं सेवक द्वारा ई श्रम कार्ड बनाया गया। साथ ही भावना यादव एवम दुर्गाबाई दल द्वारा डिगमा ग्राम पंचायत, सदन पारा में निरीक्षण किया गया इसमें देखा गया की नल बंद पड़ा है जहा पर स्वयं सेवकों द्वारा सोकता निर्माण किया और गंदगी को दूर किया गया । दूसरी पाली में श्री दिनेश सेन सहायक प्राध्यापक सिविल विभाग द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद मौर्य सिंह गजेन्द्र द्वारा स्वगत गीत से, कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । तत्पश्चात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी. के. दिवेदी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं शिविर के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की एवं श्री दिनेश सेन सहायक प्राध्यापक, सिविल विभाग द्वारा ग्रामीण विकास के लिए युवा, मुख्यमंत्री कौशल विकास तथा श्रम विभाग द्वारा आयोजित किए गए रोजगार मेला जैसे विशेष विषयो पर जानकारी देते हुए स्वयं सेवकों को संबोधित किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में करन मल्होत्रा, सयियोंगिता पैकरा एवं प्रियम तिवारी द्वारा गीत प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। अंत में हर्ष शर्मा के द्वारा एनएसएस स्वयं सेवकों और हमारे अतिथि को धन्यवाद करते हुऐ कार्यक्रम की समाप्ति की गई । कार्यक्रम का संचालन मयंक साहू एवं मौर्य सिंह गजेन्द्र द्वारा किया गया । प्राचार्य डॉ. आर.एन. खरे ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ललित कुमार, हर्ष शर्मा एवं अन्य स्वयं सेवक द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन का समापन किया गया। जिसमे प्राथमिक पाठशाला डिगमा के छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन एवं अन्य गणमाननीय नागरिक उपस्थित थे।