CG :- सासंद मंडावी श्रद्धांजलि देने पहुचे करकाभाट... स्वामी कुंभज के जन्मस्थली में बनेंगे सास्कृतिक एवं अध्यात्मिक मंच सांसद ने की घोषणा...-

CG :- सासंद मंडावी श्रद्धांजलि देने पहुचे करकाभाट... स्वामी कुंभज के जन्मस्थली में बनेंगे सास्कृतिक एवं अध्यात्मिक मंच सांसद ने की घोषणा...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद 
कान्केर लोकसभा के सासंद मोहन मंडावी आज दोपहर वेदान्त शिरोमणि प्रखर प्रवक्ता स्वामी आत्मा राम कुम्भज को श्रद्धांजलि अर्पित करने स्वामी  के निज निवास करकाभाट पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी आत्मा राम कुम्भज का कल ही निधन पश्चात सान्सद मोहन मंडावी को दूरभाष पर दी गयी थी।वे लोकसभा सत्र के चलते दिल्ली प्रवास पर थे।घर पहुचते ही उनका प्रोटोकाल जारी हुआ और स्वामी के यहाँ पहुचे। इस अवसर पर परिजनों और ग्रमीण जनो को आपने स्वामी के साथ बिताये क्षणों का स्मरण करते भावविव्हल हो गये।आपने कहा कि आज मैं सान्सद भी स्वामी के कृपा से हु। इस अवसर पर अपने चिर-परिचित अंदाज मे सबको राम चरित मानस के नवा भक्ति प्रसंग का उद्धरण देकर शोक संतप्त परिवार को और ग्रमीण जनो को ढाढ़स बधाया।इस अवसर पर सान्सद मोहन मंडली ने स्वामी आत्मा राम कुम्भ के स्मृति मे स्वामी के जन्म स्थली करकाभाट मे सास्कृतिक एवं अध्यात्मिक मंच अपने सांंसद निधी से बनवाने को आश्वस्त कर घोषणा की ।इस अवसर पर स्वामी के निकटतम शिष्य पुरूषोत्तम सिह राजपूत ने स्वामी के बहुत सारी अपूर्ण इच्छाओ से सान्सद को अवगत कराया और तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ ग प्रान्त की की आगामी कार्य योजना क्या थी को भी सान्सद के समक्ष रखा।साथ ही आगामी 20 मार्च होने वाले स्वामी श्रद्धांजलि सभा और सम्पुर्ण मृत्युका कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की रविवार के दिन तालाब कार्य के साथ अस्थि विसर्जन, शोक सभा , संस्मरण ,सान्गीतिक शोकान्जलि , के साथ साथ स्वामी के आध्यात्मिक यात्रा विषय पर मानस के माध्यम से व्याख्यान मानस के पुरोधाओं और संगीत रत्नों के साथ साथ गुरूभक्ति द्वारा सुबह 10 बजे से आरम्भ होकर संध्या 5बजे तक चलेगी।सुबह 7 बजे से अस्थि संकलन पश्चात गंगायात्रा, दोपहर 3 बजे से गंजापन आचार्य श्री मनोज शर्मा सोरर द्वारा और सुबह 10बजे से ही तालाब मे तर्पण सह शोकान्जली अर्पण का कार्यक्रम स्वामी के शिष्य मंडलियो और अनुचरो के आगमन तक जारी रहेगी।साथ ही साथ भक्तजनों के एवम् परिजनों के लिए शान्ति भोज की व्यवस्था भी साथ मे निरन्तर जारी रहेगी। संध्या गुरूभक्ति के द्वारा गुरूआरती की सान्गीतिक गायन के साथ शोक सभा और भावांजलि कार्यक्रम का संध्या 5:30 बजे समापन होगी।इस अवसर पर भी सान्सद मोहन मंडली जी ने उपस्थिति का आश्वासन दिया। उक्ताशय की जानकारी स्वामी के प्रिय शिष्य पुरूषोत्तम सिह राजपूत ने प्रदान की।
To Top