@बालोद
जटाशंकर गुफा राजेंद्र गिरी पार्क ,बी फॉल एवं एडवेंचर गेम में भाग लेकर लौटे प्रतिभागी l भारत स्काउटस् गाइडस् राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के वित्तीय अनुदान से बालोद जिले टी संवर्ग (विकासखंड डौंडी) के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत स्काउट गाइड के लिए भारत स्काउटस् गाइडस् राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 तक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश में किया गया, जिसमें बालोद जिले से 36 स्काउट ,गाइड ,रोवर, रेंजर व 04 प्रभारी शिक्षक सहित कुल 40 प्रतिभागी शामिल हुए, नेमसिंह साहू सचिव विकासखंड डौंडी ने बताया कि इस शिविर की यात्रा ट्रेन,व बस के द्वारा की गई ,कई बच्चे पहली बार ट्रेन में चढ़ने पर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे, इस शिविर के शिविर संचालक बिल्किस शेख एवं पूरी टीम द्वारा प्रति दिवस 08 से 10 किलोमीटर की पैदल ट्रैकिंग कर राजेंद्र गिरी पार्क, सनसेट पॉइंट ,जटाशंकर मंदिर गुफा ,बी फॉल( जमुना प्रपात) पांडव गुफा , चिड़ झाड़ के जंगल ,सहित विभिन्न दर्शनीय स्थलों के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी में सभी प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइंबिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी ,जिपलाइन, वैली क्रॉसिंग ,स्काई साइकलिंग, घुड़सवारी ,मंकी ब्रिज ,चंपक झील में नौकायन आदि जैसे सहासिक क्रियाकलापों में उत्साहपूर्वक भाग लिया , साथ ही प्रति दिवस जिलावार कैंप फायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिला संघ बालोद के अध्यक्ष श्री सुभाष पुसतकर ,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर के नेतृत्व में प्रतिवर्ष स्काउट गाइड के बच्चे को इसमे भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ,साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री प्रवास कुमार बघेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी श्री के के मेश्राम , जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों ने बालोद जिले का प्रतिनिधित्व कर अच्छे प्रदर्शन करने पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है ,इस दल के साथ प्रभारी शिक्षक तनुजा बंजारे ,मिथिला सिंघारे ,लिकेश गंजीर, लक्ष्मण गुरुंग शामिल थे।