@पलारी संडी
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल दक्षिण पलारी संडी के मंडल पदाधिकारियों,मंडल कार्यसमिति, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं मंडल में निवासरत जिला पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मार्गदर्शन हेतु विशेष रूप से उपस्थित रहे l सर्वप्रथम उन्होंने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किए l उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी के समान है l जिस तरह से शरीर के संचालन के लिए रीढ़ की हड्डी का महत्वपूर्ण योगदान होता है, उसी तरह से युवा मोर्चा की अहम जिम्मेदारी पार्टी को मजबूत कर आगे बढ़ाने में होती है l इस बैठक को भाजयुमो संभाग प्रभारी कैलाश चंद्रवंशी, जिला प्रभारी अजय बघेल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु ने संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू, डागेश्वर वर्मा, मिथिलेश वर्मा, राजू बंजारे, नुलेश्वरी बंजारे, भीष्मदेव सोनवानी, युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा, आशीष वर्मा, धर्मेंद्र चंद्राकर, डागेश्वर वर्मा, कमलनारायण साहू, विक्की चन्द्राकर, अंकुश चन्द्राकर, प्रमोद वर्मा, दीपक कमल, शिवा मनहरे सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे l