स्व. देवव्रत सिंह के बहनोई राजपरिवार के अभिन्न अंग के साथ, एक आम आदमी है नरेंद्र सोनी- jccj
पृथक खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता है नरेंद्र सोनी- jccj
नरेंद्र सोनी खैरागढ़ के सभी समाजों का न कि किसी जाति विशेष का प्रतिनिधित्व करेंगे- jccj
सभी प्रत्याशियों में सबसे शिक्षित किंतु सबसे सामान्य वर्ग से हैं नरेन्द्र सोनी- jccj
खैरागढ़ राज परिवार पर दबाव और प्रलोभन के बावजूद श्री नरेंद्र सोनी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है- jccj
खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को नकारके पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देगी- jccj
खैरागढ़ विधान सभा की 7 ज़ोनों के लिए प्रदेश से 23 प्रभारी नियुक्त किए गए है- jccj
@रायपुर
छत्तीसगढ़। 23 मार्च 2022। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महामंत्री श्री महेश देवांगन ने कहा jccj केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने श्री नरेंद्र सोनी जी को खैरागढ़ विधानसभा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
श्री नरेंद्र सोनी एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत खैरागढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में शानदार जीत दर्ज करके करी थी। वे पेशे से वकील हैं जो कोर्ट के अंदर और कोर्ट के बाहर हमेशा खैरागढ़ क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहे है।
श्री नरेंद्र सोनी एक आम नागरिक होने के साथ-साथ खैरागढ़ राज परिवार का अभिन्न अंग भी बन चुके हैं। उनका विवाह खैरागढ़ की भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय रानी रश्मि देवी सिंह जी की सबसे छोटी पुत्री एवं राजा स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी की सबसे छोटी बहन राजकुमारी आकांक्षा सिंह जी के साथ हुआ है। स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी के बहनोई होने के नाते वे उनके सबसे विश्वसनीय सलाहकार भी रहे हैं।
राजकुमारी आकांक्षा सिंह जी का मानना है कि वे अपने उम्र में छोटे बच्चों की ज़िम्मेदारियों के कारण व्यक्तिगत तौर पर विधायक के रूप में खैरागढ़ की जनता के साथ न्याय नहीं कर पाएँगी किंतु अपने पति श्री नरेंद्र सोनी के “सारथी” के रूप में जनता का आशीर्वाद माँगने के लिए उनके लिए अपने परिजनों के संग पूरी तन्मयता के साथ प्रचार करेंगी।
श्री देवव्रत सिंह जी के निधन के उपरांत उनकी पहली और दूसरी पत्नियों के बीच बढ़ते पारिवारिक विवाद को संज्ञान में लेते हुए संसदीय बोर्ड इस नतीजे पर पहुंची है कि इन परिस्थितियों में खैरागढ़ राज परिवार की “निस्वार्थ जनसेवा” के गौरवशाली विरासत को संजोने और आगे ले जाने का कार्य श्री नरेंद्र सोनी से बेहतर कोई दूसरा नहीं कर पाएगा।
संसदीय बोर्ड का मानना है कि दोनों राष्ट्रीय दलों को खैरागढ़ राजपरिवार की उपेक्षा करने का करारा जवाब खैरागढ़ की जनता से इस बार दुबारा मिलेगा।
सबसे शिक्षित, सबसे सामान्य
श्री नरेंद्र सोनी अन्य सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों की अपेक्षा सबसे शिक्षित और सबसे सामान्य वर्ग से हैं। यही कारण है कि वे खैरागढ़ के सभी समाजों का न कि किसी एक जाति विशेष का सबसे अधिक कुशलता के साथ प्रतिनिधित्व करेंगे।
पृथक जिला आंदोलन
भूपेश सरकार के द्वारा पिछले वर्ष चार नए जिलों की घोषणा की गई जिसमें सारंगढ़, मनेंद्रगढ़, सकती और मोहला मानपुर शामिल है परंतु नगरी निकाय चुनावों के दौरान वादा करने के बावजूद इन चारों ज़िलों से बड़े खैरागढ़ के साथ भेदभाव करते हुए उसे जिला नहीं बनाया गया है।
श्री नरेंद्र सोनी ने एक आम नागरिक के रूप में पृथक “खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन” का बड़ी कुशलता के साथ नेतृत्व किया है। वे खैरागढ़ के सालहेबहरा के दूरस्थ इलाक़ों से लेकर गंडई, छुईखदान और खैरागढ़ के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ पृथक जिला बनाने के लिए कई महीनों तक धरने पर बैठे पर रहे और पूरे विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकल पर चलके जन-जागरण यात्रा करके लगातार पृथक खैरागढ़ बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं।
इस संदर्भ में यह खुलासा करना भी आवश्यक है कि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के खैरागढ़ राज परिवार पर अभूतपूर्व दबाव और प्रलोभन के बावजूद श्री नरेंद्र सोनी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ विधान सभा की जनता सत्ता-बल, बाहुबल और धन-बल को पुनः नकारते हुए स्वतः खुले मन से पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण की माँग को लेकर स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह जी को अपनी सच्ची और भावभीनी श्रद्धांजलि देगी।
जेसीसीजे के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मंशा, खैरागढ़ राज परिवार के गौरवशाली निस्वार्थ जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने और पृथक खैरागढ़ ज़िला के निर्माण के उद्देश से संसदीय बोर्ड ने श्री नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है।
नामांकन-
श्री नरेंद्र सोनी 24 मार्च को दोपहर 12 बजे विधायक दल के नेता श्री धर्मजीत सिंह, पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक श्री प्रमोद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिद्वार भारद्वाज, केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री तिलक राम देवांगन, संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री जरनैल सिंह भाटिया, लोकसभा प्रभारी श्री जय प्रकाश लोधी, कोर कमेटी सदस्य श्री संजीत ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ भारती और श्री लक्ष्मण डहरे, ज़िला अध्यक्ष श्री विष्णु लोधी, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष श्री उदय चरण बंजारे, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका पॉल, जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि चन्द्रवंशी मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानु नायक, शहर अध्यक्ष श्री शमशूल आलम समेत सैकड़ों जोगी कांग्रेसियों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चुनाव संचालन-
खैरागढ़ उपचुनाव हेतु विधान सभा को 7 ज़ोन और 22 सेक्टरों में बाँटकर प्रत्येक ज़ोन/ सेक्टर में निम्नानुसार चुनाव-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं-
1. श्री लोकनाथ भारती, श्री विष्णु लोधी एवं श्री नवीन अग्रवाल (खैरागढ़ ग्रामीण);
2. श्री भगत सोनी, श्री सिमकर गुरुजी एवं श्री सुरेन्द्र ठाकुर (खैरागढ़ शहर);
3. श्री संजीत ठाकुर, श्री धीरज सिंह एवं श्री अश्विनी यदु (सालहेबहरा);
4. डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, डॉक्टर अमीन खान एवं श्रीमती रुकमणि साहू (छुईखदान नगर);
5. श्री जयप्रकाश लोधी, सरदार जसपाल छाबड़ा, श्री ओमु दीवान एवं श्री सत्येंद्र लहरे (छुईखदान ग्रामीण);
6. डॉक्टर अनामिका पाल, श्री सुनील केशरवानी, श्री आशीष जैन एवं श्री सनी होरा (गंडई शहर);
7. श्री उदयचरण बंजारे, श्री प्रदीप साहू, श्री लक्ष्मण डहरे, श्री डोमन दास देशलहरा एवं श्री टेकसिंह चंदेल (गंडई ग्रामीण)।