@भिलाई//पीयुष कुमार।।
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई जिला दुर्ग में एक सप्ताह का ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के सहमति ज्ञापन एवं संयुक्त तत्वाधान द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 मार्च से 26 मार्च 2022 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य प्रतिभागियों में अनुसन्धान को बढ़ावा देना अनुसन्धान की ओर अग्रसर करना एवं अनुसन्धान क्षमता का विस्तार करना है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम.क. वर्मा, माननीय कुलपति, छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, गेस्ट ऑफ आनर डायरेक्टर (एफडीपी) डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, एआईसीटीई नई दिल्ली. पी.एम.सी. चेयरमेन प्रो. एस. पी. एस. मथारू. प्रोफेसर एन.आई.टी. रायपुर, संरक्षक डॉ. के.के. वर्मा, कुलसचिव छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, मिलाई तथा सी.एस. व्ही.टी.यू समन्वयक (एआईसीटीई-एफडीपी) डॉ. आर.एन. खरे प्राचार्य विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर हैं। सर्वप्रथम सी.एस. व्ही.टी.यू समन्वयक (एआईसीटीई एफडीपी) डॉ. आर.एन. खरे, प्राचार्य विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर ने अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सी.एस. व्ही. टी.यू समन्वयक (एआईसीटीई एफडीपी) डॉ. आर. एन. खरे, प्राचार्य विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस वित्तीय वर्ष का यह अंतिम शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। पी.एम.सी. मेंबर प्रो. आर एन पटेल एसोसिएट प्रोफेसर एन.आई.टी. रायपुर ने बताया कि इस शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम से वास्तविक रूप से सहायता छत्तीसगढ़ एवं शिक्षा प्रणाली को मिलेगी। उन्होंने शोध सिंधु शोध गंगा तथा रियल लाइफ प्रॉब्लम / इश्यूज स्टार्ट अप के सम्बन्ध में जानकारी साँझा की। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम. के. वर्मा कुलपति छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई ने बताया कि रिसर्च कंटीन्यूअस प्रकिया है। उन्होंने सामाजिक आवश्यकताओं को देखते हुए रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कृषि ट्रांसप्लांटेशन वाटर मैनेजमेंट फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट .एनवायरनमेंट एवं अन्य क्षेत्रों में रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम. के. वर्मा, कुलपति, छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई ने कार्यक्रम के सफल संचालन तथा कियान्वयन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संरक्षक डॉ. के.के. वर्मा, कुलसचिव, छग स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ संबंधित विषय में व्याख्यान प्रस्तुत करेगें। इस कार्यक्रम में रिसर्च मेथोडोलोजीय डिफरेंट अप्प्रोचेस टू रिसर्च रिसर्च डिजाइन प्रोसेस, लिटरेचर रिव्यु हाइपोथिसिस डेवलपमेंट मेथड ऑफ प्राइमरी डाटा कलेक्शन, सैंपलिंग डिजाइन, मेजरमेंट एंड स्केलिंग डाटा प्रिपरेशन, रिपोर्ट प्रिपरेशन, रिसर्च पेपर राइटिंग, एथिक्स इन रिसर्च आदि विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एल सी आई टी के डायरेक्टर प्रोफेसर पीयूष कांत पांडेय ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोबिन थॉमस द्वारा किया गया।