@बलरामपुर//कमल साहू।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत वाड्रफनगर गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में कव्वाली व सायरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की सरगर्मियां माननीय डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम जी अध्यक्ष भारत साधक मंत्री कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे। दिल्ली की मशहूर कव्वाली गायिका चंचल भारती की जोश खरोश प्रोग्राम के दौरान ही कोविड-19 प्रोटोकॉल में भागीदारी, सामाजिक गतिविधि तथा अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कव्वाली गायक का अपने साथियों के बीच मनोरम प्रस्तुतियां दी। जिस प्रस्तुतियों को लोगों का दिल जीत लिया और वहीं कुछ लोगों ने अपनी मशगुल अंदाज में थिरकते नजर आए। डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दो कार्यक्रमों में शामिल हुए पहले तो शासकीय रानी दुर्गावती कॉलेज में छात्र-छात्राओं के वार्षिक उत्सव में तत्पश्चात दिल्ली की मशहूर गायिका कव्वाली चंचल भारती के प्रोग्राम में शाम को शामिल हुए कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक अंदाज में था जहां लोगों की काफी संख्या एकत्रित हो गई थी।