@रायपुर
ग्राम कौवाडीह में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा खेल में हार और जीत होती रहती है । हार से निराश नही होना चाहिए और न ही जीत से अतिउत्साही होना चाहिए बल्कि हमें अपनी कमजोरियों को समझ कर उसे दूर करते हुये खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए तभी सफलता मिलती है । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा,भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, कृतराम वर्मा, राजू बंजारे, उमेश यदु, विक्की चन्द्राकर, लीलेश्वर साहू, उत्तम साहू, दुलरूवा साहू, केदार चंद्राकर, ईश्वर चन्द्राकर, गणेश चन्द्राकर, राधे फेकर, विनय चन्द्राकर, सियाराम यादव, भेखलाल वर्मा,संतोष चंद्राकर, संजय चन्द्राकर, शम्भू, पुनाराम सहित खिलाड़ीगण उपस्थित थे ।