CG :- संपति कर हाफ एव यूजर चार्ज माफ करने को लेकर नगर पंचायत सी एम ओ को शिवसेना ने सौपा ज्ञापन...-

CG :- संपति कर हाफ एव यूजर चार्ज माफ करने को लेकर नगर पंचायत सी एम ओ को शिवसेना ने सौपा ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@अभनपुर
शिवसेना ने सभी जगह प्रदर्शन तेज कर दी है ज्ञात हो कि हाफ यूजर चार्ज माफ करने के मांग को लेकर सभी नगर पालिका में ज्ञापन सौंपकर मांग कर रहे है उसी कड़ी में आज अभनपुर के शिवसैनिकों ने शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार आदेशानुसार के शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना)
 नेतृत्व में अभनपुर ईकाई के द्वारा नगर पालिका अभनपुर में संपत्ति कर हाफ यूजर चार्ज माफ को लेकर एवं वार्डों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार एवं नगरी निकाय प्रशासन अभनपुर नगर पालिका कमिश्नर जी के हाथो विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया एवं जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही है एवं समस्याओं का समाधान जल्द ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू ने बताया कि गरीबों मध्यवर्गीय और छोटे व्यपारियों के यूजर चार्ज माफ किया जाए और संपत्ति कर हाफ किया जाए प्रशासन द्वारा रोका छेका का केवल प्रचार प्रसार हो रहा जबकिं गाय भैंसों के कारण आय दिन शहर और आस पास में दुर्घटना हो रही हैं और जानवर सरेआम सड़क में पसरे पड़े रहते हैं जिस पर कार्यवाही किया जाय अभनपुर शहर में ऑनलाइन टेक्स जमा हेतु सुविधा उपलब्ध की जावे फॉगिंग मशीन से मच्छर से बचाव के लिए सप्ताह में दो दिन छिड़काव किया जाए नल जल बिजली सड़क की उचित व्यवस्था किया जाए ज्ञापन सौपने वाले में मुख्यरूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष एच एन पालोवाल,जिलामहासचिव राकेश शर्मा, शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू, शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना), , शिवसेना नेता त्रिलोकी साहू, शिवसेना नेता संजय सोनकर, प्रकाश साहू, टेमन तारक, हलधर तारक, चंदन तिवारी, एव बड़ी सँख्या में शिवसैनिक उपस्थिति थे।
To Top