@दुर्ग
लंबे दिनों से समस्त दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं के द्वारा जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा होनी चाहिए करके बृहद रूप में हड़ताल एवं आंदोलन किया गया था। लेकिन परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से ही परीक्षा लिया जा रहा है जिसके चलते दुर्ग विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है समस्त छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
_*दुर्ग विश्वविद्यालय P.G. (Private) का Admit Card जारी*_ 👇👇👇
https://durg.ucanapply.com/smartexam/public/student/redirect-admitacard-print-form/1127122