CG - खैरागढ़ चुनाव में CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा... चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर ही...l

CG - खैरागढ़ चुनाव में CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा... चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर ही...l


 छत्तीसगढ़ - भूपेश बघेल जी लगातार चुनावी घोषणा कर रहे हैं, और किसी भी प्रकार से चुनाव को जितना चाहते हैं.. आप सभी ने देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में कई जगह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तेवर, आसमान छू रहे थे... और इसी कड़ी में खैरागढ़ का चुनाव काँग्रेस और BJP के लिए आने वाले चुनावों में कुछ आकड़े दिखा देगी, जिससे कि अंदाज लगाया जा सकता है .... और इसी कड़ी में 


आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने कई घोषणाY की उनमे से बड़ी घोषणा  है - - जिला बऩाया जायगा खैरागढ़..


▪️चुनाव जीतने के 24 घंटों के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाया जाएगा,


▪️ साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप-तहसील बनाया जाएगा,

To Top