CG :- पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही...कुल 40.00 कि. ग्राम किमती 08 लाख रूपये बरामद...-

CG :- पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही...कुल 40.00 कि. ग्राम किमती 08 लाख रूपये बरामद...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री ओ. पी. पाल के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बालोद श्री गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद श्री राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप. निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में पु. सहा. के. पुरूर की टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण में सफलता हासिल की गई।

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.03.2022 को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा जगतरा टोल प्लाजा पर वाहन - चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी, उसी दौरान कांकेर की ओर से होण्डा सीटी कार वाहन क्रमांक UP -80 BE 0171 आया जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन का चालक वाहन को किनारे खड़ा किया जिसे पुछताछ करने के दौरान गोलमोल जवाब दे रहा था उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे संदेह पाकर वाहन की डिक्की चेक कराने की बात बोलने पर उक्त वाहन का चालक वाहन को तेज रफ्तार से चलाकर, पुलिस स्टाफ को चकमा देकर, तेजी से आगे भगाकर पुरूर की ओर बढ़ा जिसका पीछा करने पर वाहन साहू ढ़ाबा के 100 मीटर पहले डिवाईडर पर टकरा गया जिससे कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वाहन में सवार तीनो व्यक्ति वाहन छोड़कर फरार हो गये पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट के नीचे बने गुप्त चेम्बर में कुल 18 नग छोटे बड़े पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसे तौल कराने पर कुल 40.00 कि. ग्राम गांजा किमती 08 लाख रूपये को जब्त किया गया एवं अपराध क्रमांक 142/2022 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया फरार आरोपियों एवं वाहन स्वामी की सरगर्मी से पता तलाश की जारी है। कार्यवाही में प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय आर. लिखन साहू, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके, डोमेन्द्र रावटे, मलेश्वर नेताम का सराहनीय योगदान रहा।
To Top