CG :- छत्तीसगढ़ का एक ऐसा इकलौता इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर जहां पर 14 ब्रांचो में दी जाएगी शिक्षा... जिसकी मान्यता पूरे देश भर में...-

CG :- छत्तीसगढ़ का एक ऐसा इकलौता इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर जहां पर 14 ब्रांचो में दी जाएगी शिक्षा... जिसकी मान्यता पूरे देश भर में...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
शासन द्वारा स्थापित सरगुजा अँचल के एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर को कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् कर्मा से मान्यता प्राप्त बड़ी उपलब्धी ।

@अम्बिकापुर//पीयूष कुमार।।
 कौशल विकास के क्षेत्र में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुआ है कि सरगुजा अंचल अकुशल युवाओं और छात्र-छात्राओं में कौशल प्रशिक्षण हेतु AICTE मान्यता प्राप्त विभिन्न स्किल ट्रेनिंग Certification कोर्स हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद कौशल संवृद्धि एवं पुनर्गठन (AICTE KARMA) से मान्यता मिली। इस योजना का उद्देश्य है कि कुशल और प्रामाणित कार्य बल तैयार करने के लिए रणनीतिक रूप से योजनाबद्ध कौशल पहल, जो न केवल भारत के विकास में योगदान करें बल्कि देश को वैश्विक कौशल राजधानी बनाने के लिए प्रेरित करें।

यह राज्य का प्रथम शासकीय कॉलेज है जिसे AICTE ने कौशल विकास हेतु मान्यता प्रदान की है। अतः ग्रामीण अंचल के लोग लाभान्वित होगें तथा प्रशिक्षण के सफल समापन उपरांत Sector Skill Council या NCVET द्वारा अनुमोदित प्रमाणन एजेंसियों द्वारा रोजगार उन्मुखि प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

इस योजना के अंतरर्गत तीन कौशल आदर्श मॉडल Model 1 Model-2 और Model 3 के तहत
तकनीकी शिक्षा प्रदान कि जायेगी Model1 में कक्षा 10वीं पास के बाद स्कुल छोड़ने वालों को ध्यान में
रखतें हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । Model 2 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा
अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को उच्च कौशल प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया
जायेगा। Model -3 के अंतर्गत स्कुलीय छात्रों को कौशल प्रशिक्षण की ओर उन्मुख किया जायेगा । Model-1 और Model-2 शुल्क निर्धारित है एवं Model -3 निशुल्क है।

कर्मा के तहत संचालित कोर्स निम्नानुसार है :

1. Certificate in Computer Application.

2 Data Entry Operator.

3,Installation Repair & Maintenance of Home Appliances.

4. Programming with Python.

5. Programming Basics with C&C++.

6, Electrical Technician.

7. Solar Panel Installation Technician.

8. Senior Manual Metal Arc Welding/Shielded Metal Arc Welding.

9. Draughtsman- Mechanical.

10. LED Light repair Technician.

11. Certificate Course Java Programming.

12 Certificate Course in DSP Using MATLAB.

13. Advance Certificate Course in Tool Design and CAD/CAM.

 14. Certificate Course in Electrical Equipment Repairing and Maintenance.

उपरोक्त कोर्स का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में किया जायेगा। कोर्स पंजीयन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज कौशल विकास प्रभारी श्री मनोज कुमार देवांगन, सहायक प्राध्यापक (इलेक्ट्रिनिक्स इंजी.) हैं। उक्त संबंध में कुलपति, CSVTU, Bhilai एवं कुलसचिव , CSVTU, Bhilai ने संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे एवं समस्त प्राध्यापकों को प्रशंसा व्यक्त किया है।

विश्वविद्यालय इंजिनियरग कॉलेज अंबिकापुर की बड़ी उपलब्धि :- 

साथ ही इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पीएचडी के लिए रिसर्च सेंटर भी बनाया गया है जिससे अंबिकापुर क्षेत्रवसियों में काफी उत्साह है।
To Top