Balod :- शासकीय सेवको के लिए बजट निराशाजनक ही रहा :- देवेंद्र हरमुख

Balod :- शासकीय सेवको के लिए बजट निराशाजनक ही रहा :- देवेंद्र हरमुख

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
महंगाई भत्ता जो केंद्र से एवं अन्य राज्यो से 14 प्रतिशत कम है सरकार से उम्मीद थी की वो महंगाई भत्ता देने की घोषणा करेंगे।
साथ ही सहायक शिक्षक 18 दिन के हड़ताल के पश्चात् सरकार के पूर्ण आश्वाशन के बाद अपना हड़ताल वापस लिए थे इस उम्मीद में की उनकी वेतन विसंगति दूर होगी पर सरकार ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को भी दूर करने का अपना वादा पूरा नही किया तो सहायक शिक्षको में भारी रोष है।
तीसरी मुख्य बात यह है की जिस पुरानी पेंशन योजना को सरकार देने की घोषणा की है उसमे बहुत सारे नियमो को ला दिए है जिससे शिक्षक संवर्ग के मन में दुविधा आ गई है क्योंकि यहाँ बोला जा रहा है की शासकीय सेवा काल 10 वर्षो का हो और 33 वर्ष सेवा बाद ही 50 प्रतिशत का पेंशन पाने का हक़दार होगा। नही तो उससे कम में सेवा अवधि का अनुपातिक पेशन दिया जायेगा। अब जब यह नियम आया तो शिक्षक संवर्ग lb जिनका संविलयन 2018 में हुआ है। उनमे से तो बहुत लोग 2028 तक 10 वर्ष पूर्ण करने तक सेवानिवृत हो जायेगे ऐसे में उन्हें पुरानी पेशन कैसे मिल सकती है। इन सभी समस्याओ का एक ही समाधान है की सभी शिक्षक संवर्ग lb का प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना किया जाये।
To Top