Balod :- बालोद पुलिस का ताबड़तोड़ कार्रवाई...31 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार...-

Balod :- बालोद पुलिस का ताबड़तोड़ कार्रवाई...31 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
आज दिनांक 05.03.2022 को टाउन पेट्रोलिंग ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि अरमरीकला में एक व्यक्ति द्वारा काले रंग के बेग मे अवैध रूप से अधिक मात्रा शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहे है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नवनीत कौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम सउनि लोकश्वर गंजीर, आर0 दीपक तिवारी, राहुल देव गजपाल, चन्द्रशेखर यादव की टीम गठित कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को अरमरीकला सनौद रोड धान मंडी के सामने मेन रोड में पकडा तथा उसका नाम पता पुछताछ करने पर अपना नाम ओमकार सतनामी पिता साधूराम सतनामी उम्र 30 वर्ष साकिन अरमरीकला थाना गुरूर जिला बालोद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे 31 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 5580 एमएल कीमती 2480 रूपये को जप्त कर आरोपी को अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि लोकेश्वर गजीर, आरक्षक दीपक तिवारी, राहुलदेव गजपाल, चन्द्रशेखर यादव का विशेष योगदान रहा।
To Top