@दुर्ग//वेश देशमुख।।
कोविड-19 के प्रकरणों में लगातार कमी होने के फलस्वरूप जिला प्रशासन ने जिले के अंतर्गत सभी, मॉल, जिम, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल, पार्क, चिड़ियाघर एवं आयोजन स्थलों को 100 प्रतिशत पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।