@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम हनुमानगढ़ के लोगों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l जो इस प्रकार हैं:-
1. ग्राम हनुमानगढ़ में आज लगभग 2 सालों से गौठान का निर्माण रुका हुआ है और सबसे निम्न गुणवत्ता का ईटा वहां गिराया गया है, जिससे वहां के ग्रामवासी गौठान निर्माण को लेकर बहुत परेशान हैं, अतः रुके हुए गौठान के निर्माण को जल्द से जल्द चालू कराया जाए l
2. उस ग्राम में लगभग 150 से 200 घर हैं जहां सिर्फ एक छोटा सा ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो अधिकतर समय खराब रहता है जिससे ग्राम वासियों को दो-दो,तीन-तीन दिन तक बिजली नहीं मिलती है! इसलिए वहाँ एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे उस गाँव की बिजली की समस्या खत्म हो सके!
3. ग्राम में सही तरीके से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे आवागमन में बहुत समस्याएं होती हैं। अतः सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए!
आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव ने बताया की दिसम्बर 2021 मे भी इन समस्याओं से मा.महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुका है, परंतु आज दिनांक तक कोई कारवाई नहीं हुई तो एक सप्ताह के अंदर कारवाई नहीं होने पर आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा!
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आजाद सेवा संघ के संभागीय प्रवक्ता अनुराग तिवारी गणेश मिश्रा प्रतीक गुप्ता हर्ष गुप्ता अतुल गुप्ता अमन सिंह संगीता कंडेल ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान रितेश यादव जयप्रकाश,अकाश आदि उपस्थित रहे।