NSUI सरगुजा ने पत्र भेजकर उच्च शिक्षा मंत्री से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने की उठाई मांग...

NSUI सरगुजा ने पत्र भेजकर उच्च शिक्षा मंत्री से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने की उठाई मांग...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पत्र भेजकर सरगुजा के छात्रो की मांगों से अवगत करवाकर ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग किया। पत्र में बताया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में पढ़ाई पूरी नही हो पाई है कई विषयों के सिलेबस पूरा नही हो पाया है 25 नवंबर 2021 तक छात्रो ने महाविद्यालय में प्रवेश लिया उसके बाद जनवरी में फिर से लॉक डाउन लग गया जिससे महाविद्यालय बंद कर दिया गया छात्रो की पढ़ाई आधी अधूरी रह गयी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित हुई भी तो ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क के कारण वो भी नही पढ़ पाए है जिससे छात्रो की मांगों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग किया।

जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि छात्रो के द्वारा लगातार मांग आ रही है महाविद्यालय के छात्रों राजीव भवन में एनएसयूआई कार्यालय में लगातार संपर्क कर अपना आवेदन दे रहे है कि इस सत्र की परीक्षा ऑनलाइन करवाने की बात रखी जिसको देखते हुए आज एनएसयूआई ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी से ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की गई।
To Top