@दुर्ग//इंटरनेट डेस्क।।
वैलेंटाइन-डे पर कल दुनियाभर में प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को उपहार के देकर प्यार जताया। वहीं दूसरी ओर कई कपल ऐसे है जो वैलेंटाइन-डे को खास बनाने के लिए शादी के बंधन में बंध गए है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो वैलेंटाइन-डे के दिन नहीं मिलने से नाराज हो जाते है और कुछ ऐसे कदम उठाते है जो जिंदगी से हार बैठते है। ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के भिलाई से सामने आया है। वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी मिलने नहीं पहुंचा तो छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
नेवई पुलिस के मुताबिक प्लाट नंबर नंबर 372/5 स्ट्रीट 3 प्रगति नगर रिसाली निवासी दीक्षा समुद्र 22 वर्ष सोमवार की शाम पीजी रुम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें पारिवारिक परेशानी का उल्लेख है।
छात्रा नवंबर 2021 से पीजी में निवासरत थी। दीक्षा मूलत: 2 डी एस 55 सुभाष नगर बड़े बचेली दक्षिण बस्तर में रहती है। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा का प्रेमी वैलेंनटाइन डे के दिन उससे मुलाकात करने नहीं पहुंचने से घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है। फिलहाल नेवई पुलिस जांच कर रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएगी, उसी आधार पर कार्रवाई करेगी।
साभार :- इंटरनेट वेबसाइट।