@बैकुंठपुर//संतोष कुमार।।
संत रविदास जयंती कार्यक्रम सम्पूर्ण कोरिया जिले में जगह-जगह पर धूमधाम से मनाया जा रहा है, श्रद्धा के साथ लोगों द्वारा संत रविदास जी के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉकों में भी संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जहाँ मौजूद लोगों नें संत रविदास के कार्यों को याद किया।
इसी कड़ी में विदेश से संसदीय सचिव माननीय अंबिका सिंहदेव नें विडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति देते हुए संत रविदास जी महाराज को नमन कर समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए, इस दौरान कोरिया खाड़ा-खोड़री निर्माणाधीन रविदास भवन के विस्तार को लेकर जयंती समारोह में बैकुंठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन माननीय अंबिका सिंहदेव नें ट्यूबवेल खनन, नल-जल व समतलीकरण के कार्यों की घोषणा की।
साथ ही पटना क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सह महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविदास समाज जनकल्याण जिला कोरिया, श्रीमती सुनीता कुर्रे ने भी 10,00000 ₹ (दस लाख रूपये) बाउंड्री वॉल हेतू प्रदान किए।
20 फ़रवरी को होगा समापन समारोह आयोजित :
20 फरवरी को सुरजपुर केशवनगर में होगा संभाग स्तरीय रविदास जयंती समापन समारोह, जिसमें सरगुजा संभाग के पांचों जिले बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सुरजपुर के सभी बुद्धिजीवी, सदस्य व कर्मचारी से उपस्थित होनें का अनुरोध किया गया है।