जिला कराटे संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...सूरजपुर के सेल्फ़ डिफेंस प्रशिक्षको के साथ अन्यायI

जिला कराटे संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...सूरजपुर के सेल्फ़ डिफेंस प्रशिक्षको के साथ अन्यायI

शशि रंजन सिंह
सूरजपुर:-रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. आत्मरक्षा प्रशिक्षण 2021-22 अंतर्गत की जाने वाली सभी जिलों में किया जाना है। जिसमें कुल 12729 शासकीय कन्या माध्यमिक शालाओं की कुल राशि 6 करोड़ 36 लाख 45 हजार रूपये एवं 2203 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं के लिए एक करोड़ दस लाख पन्द्रह हजार रूपये कुल टोटल सात करोड़ छियालिस लाख साठ हजार रूपये स्वीकृत की गई है। जिसे स्कूलों में शास्त्रांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट  पंचकुला हरियाणा नामक संस्था को टेन्डर प्रदान किया गया है। जबकि छ.ग. स्तर पर और सभी जिलो मे पंजीकृत रूप से सेल्फ डिफेन्स, कराटे जुडो, किक बाक्सिंग, बाक्सिंग, वुशु तलवारबाजी मुवेथाई पेचांक सिलाट, लाठी, ताईक्वांडो, सिकारान, थोड़ा, कुंग्फू, कुश्ती जैसे 20 से अधिक संस्थाएं राज्य एवं जिलास्तर पर शासन से पंजीकृत है। इसके विरोध में सोमवार को जिला कराटे संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिला कराटे संघ के सचिव यूूवध एवं कोषाध्यक्ष विशाल
 विश्वकर्मा ने ज्ञापन में बताया कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण हेतु 5000 प्रति स्कूल प्रति प्रशिक्षण केन्द्र प्रतिमाह के दर से राशि जारी हुई है परंतु संबंधित शास्त्रांग इंडियन मार्डन मार्शल आर्ट पंचकुला हरियाणा द्वारा छ.ग. के प्रशिक्षकों को केवल 1200 रूपये देने की बात की जा रही है जो कि छत्तीसगढ़िया बेरोजगार प्रशिक्षको के साथ अन्याय है। इसके संचालक विक्रम थापा हरियाणा के द्वारा छत्तीसगढ़िया प्रशिक्षको को बोला जा रहा है कि हमारी पहुंच मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग में है 1200 रूपये में काम करना है तो करो, अन्यथा हम खुद कर लेंगे जो करना है कर लो। उन्होंने बताया कि सभी जिलो में पंजीकृत रूप से वर्षों से काम कर रहे प्रशिक्षण संस्था एवं प्रशिक्षक है। उन्हें उनका अधिकार छिना जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला सचिव  यूूवध , कोषाध्यक्ष श्री विशाल विश्वकर्माऔर उनके साथी उपस्थित रहे।
To Top