@रायपुर
14 फरवरी पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करके व बलिदान दिवस मनाकर घिवरा में मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस मे माता-पिता के सम्मान उनके पूजा अर्चना करके किया गया उनके भाव में पिता को अनुराग सागर श्रीमद्भागवत गीता जीने की राह पुस्तक देकर और माता को कबीर साहिब जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया भाई हेमंत कुमार साहू और सुमित कुमार साहू ने
विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,
माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है,
विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्रा व्यर्थ हैं,
यदि बेटे के होते माँ-बाप असमर्थ हैं,
माता और पिता का दर्जा भगवान से भी ज्यादा माना जाता हैं. और जब एक शिशु जन्म लेता हैं तो सर्वप्रथम माँ ही उसके मुख पे आता हैं.. माता का दर्जा सबसे ऊपर माना जाता हैं. क्युकी माँ ही अपने बच्चे की सर्वप्रथम गुरु होती हैं.. और दूसरा गुरु पिता होता हैं माता और पिता ही मिलकर अपने बच्चे को समाज में रहने हेतु अच्छे आचरण का ज्ञान देते हैं।