CG :- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के मांग पर की गई त्वरित कारवाही...-

CG :- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के मांग पर की गई त्वरित कारवाही...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर//पीयुष कुमार।।
26 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा से स्पष्ट हैं 5 दिन कार्य दिवस एवं शनिवार अवकाश के सम्बन्ध मे स्वास्थ्य संयोजक मैदानी कर्मचारी के लिए शनिवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक गुरुवार को रखने की मांग प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता,प्रदेश सचिव प्रवीण ढीढवंशी ,हरिश ,मिर्जा कासिम ,अवस्थी,सरोज बाघमार ,के रिजवी द्वारा मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर किया गया था एवं प्रांतीय निकाय के निर्देशों का पालन करते हुऐ रायपुर जिला अध्यक्ष श्री सीएस चंद्राकर ,जिला उपाध्यक्ष श्री एस एल साहू,एवं सभी जिला टीम के सहयोग से रायपुर जिला CMHO को पत्र लिख मांग किया गया था जिस पर रायपुर जिला CMHO का निर्णय बहुत ही सराहनीय रहा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश IT सेल प्रभारी एवं रायपुर संभाग अध्यक्ष श्री सुरेश पटेल ,IT सेल सह प्रभारी एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष श्री संतलाल साहू,IT सेल सह प्रभारी एवं कोंडागांव ब्लॉक अध्यक्ष अशोक नाग रायपुर CMHO की निर्णय का स्वागत करते हैं।
To Top